जांजगीर चांपा। शिवरीनारायण के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र बॉम्बे मार्केट मंगलवार की देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि, कुछ ही मिनटों में चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी सेल और बॉम्बे हाउस सहित चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में लाखों रुपये के माल के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।
आग लगने की सूचना मिलते ही नगरवासियों ने तत्काल दमकल विभाग को खबर दी। कई घंटों की मशक्क्त और न्यूको प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मड़वा पावर प्लांट से भेजे गए अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक दुकानों में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान है कि, शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। पूरे मामले की जांच जारी है।