छत्तीसगढ़

PM मोदी का 75वें जन्मदिन आज, MP के धार में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की करेंगे शुभारंभ..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वें दिन पर मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे और प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 17 सिंतबर यानी बुधवार को सुबह धार जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे और पीएम मित्र पार्क के भूमिपूजन के साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर प्रधानमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगे।

इस खास मौके पर देशभर में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर–2 अक्टूबर) की शुरुआत हुई है, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य कैंप और महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ करेंगे। देशभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

देश का पहला ऐसा पार्क

प्रधानमंत्री(PM Modi 75th Birthday) जिस पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखने जा रहे हैं, यह देश का पहला ऐसा पार्क है, जो सबसे पहले बनकर तैयार होगा। यह टेक्सटाइल उद्योगों को गति देगा। साथ ही देशभर में कपास के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के अंदर कपास का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रमुख रूप से शामिल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

पीएम के दौर पर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर मंगलवार देर शाम ही रूट्स को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसपीजी के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू किया है. सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है.

Leave a Reply

Back to top button