गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। वनमंडल के खोडरी परिक्षेत्र में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत गंभीर लापरवाही और मनमानी का मामला सामने आने के बाद महंगी गाड़ी के शौकीन और विवादित परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। यह कड़ी कार्रवाई बिलासपुर वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक प्रभात मिश्रा ने की है।
वृक्षारोपण कार्य मे लापरवाही के चलते हुई निलंबन की गाज गिरी है। उन्होंने तय समय अवधि तक पौधारोपण नहीं हुआ। श्रीवास्तव को निलंबन अवधि तक अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी मुख्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन के बाद खोडरी परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार वन परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा, ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया है।
वृक्षारोपण कार्य में मिली लापरवाही
24 अगस्त 2025 को खोडरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 2210 में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। पौधों को मानक दूरी पर नहीं लगाया गया था और केवल 2 इंच से 1 फीट ऊंचाई के पौधों का ही रोपण किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव पर रोपड़ तकनीक पर नियंत्रण न रखने और अपने शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है।