रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोक गायिका को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। अब जब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है तब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने बलात्कार जैसी गंभीर धारा में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां राजातालाब निवासी 39 वर्षीय महिला ने अपराध दर्ज करवाया है कि आरोपी लोमेंद्र दास मानिकपुरी से उसकी मुलाकात माना में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी जहां लोमेंद्र कार्यक्रम को देखने पहुंचा था जिसके बाद लगातार आरोपी लोक गायिका महिला के विभिन्न कार्यक्रम में पहुंचने लगा और जान-पहचान बढ़ाया। लोक गायिका ने आरोपी को बताया था कि वह तलाकशुदा है व इसके पूर्व भी वह 2 और व्यक्तियों के साथ शादी कर उनसे तलाक ले चुकी है, जिसके बाद भी महिला से उम्र में 10 वर्ष कम आरोपी ने कोई आपत्ति नही जताई और मांग में सिंदूर भर महिला के साथ एक किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान उसने लगातार शारीरिक संबंध भी बनाया। अब युवक विधि अनुसार शादी के लिए मना कर रहा है जिसके बाद महिला ने अपने शारीरिक शोषण की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।पुलिस ने बालोद के लोमेंद्र दस मानिकपुरी को बलात्कार का अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया है।