बीजापुर। सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है। मौके से रायफल सहित अन्य हथियार एवं बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
इससे पहले गुरुवार को गरियाबंद जिले में जवानों ने एनकाउंटर में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली को मार गिराया। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मोडेम बालकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी का है।
पुलिस ने बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान के दौरान आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।