छत्तीसगढ़

दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट तीसरी बार हैक, PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश, हैकर्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर किए अपलोड..

दुर्ग। जिले में स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों द्वारा हैक किया गया है। यह तीन महीने में तीसरी घटना है, जब वेबसाइट को हैक किया गया है। सोमवार को जब छात्रों ने वेबसाइट खोली, तो उन्हें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेशों वाले पोस्टर मिले।

हैकर्स ने पोस्ट डालकर भारत का मजाक उड़ाया और पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द गालियां लिखी है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। हर बार की तरह इस बार भी न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन को इसकी भनक लगी और न ही वेबसाइट संभालने वाली निजी एजेंसी को। छात्रों ने जब वेबसाइट खोली तब जाकर खुलासा हुआ।

पहले भी हैक हुई वेबसाइट पर नहीं लिया सबक

दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पहले भी हैक हो चुकी है। लेकिन इसे अब तक सही नहीं कराया गया है। पहली बार जब वेबसाइट हैक हुई थी, उस वक्त विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा था कि वेबसाइट का एनआईसी से ऑडिट कराया जाएगा। लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। तीसरी बार हैकिंग के बावजूद सुरक्षा इंतजाम जैसा का तैसा हैं।

 

Leave a Reply

Back to top button