रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में देर रात डकैती की कोशिश की गई है। आरोपी बैंक के अंदर गैस कटर और सिलेंडर लेकर घुसे। देर रात राहगीरों ने बैंक से धुआं निकलते देखा, तो पुलिस को सूचना दी। लेकिन सायरन सुनकर आरोपी भाग निकले।
सोमवार सुबह जब बैंक का शटर खोला गया तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था, पीछे की खिड़की टूटी हुई थी और लॉकर को भी नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस अफसरों ने बैंक खुलवाया तो तिजोरी वाले कॉर्नर में गैस सिलेंडर और वेल्डिंग मशीन मिली। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।