छत्तीसगढ़

LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से लागू हुई नई कीमतें..

रायपुर। सितंबर की शुरुआत में एक अच्छी खबर आई है।आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों ने कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम में 51.50 रुपए की कटौती की है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,580 रुपए होगी। इससे पहले जुलाई महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपए, अगस्त में 33.50 रुपए की कटौती की गई थी।

नए दाम:

दिल्ली 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,580 रुपये में मिलेगा।

मुंबई – 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,531.50 रुपये में मिलेगा।

कोलकाता 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,684 रुपये में मिलेगा।

लखनऊ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,907 रुपये होगी (यह जानकारी अप्रैल की है, इसलिए नवीनतम जानकारी के लिए अपने एलपीजी प्रदाता से संपर्क करें)।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर:

14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये है। मुंबई में यह 852.5 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये है।

इस फैसले से होटल, ढाबा और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीधा लाभ होगा, जो रोजाना खाना बनाने के लिए बड़े सिलेंडर का उपयोग करते हैं। अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम और बाजार की अन्य स्थितियों को देखते हुए हर महीने गैस की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इसी बीच केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक और बड़ा निर्णय लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की सब्सिडी देने की मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Back to top button