बिलासपुर। जिले के NTPC प्लांट से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार को प्लांट की यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 2 मजदूरों की मौत, जबकि 5 से 6 मजदूरों के अब भी फंसे होने की खबर है। यह हादसा बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में हुआ, जहां प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म के अचानक टूट जाने से मजदूर नीचे गिर पड़े। हादसे के वक्त यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था।
एनुअल मेंटेनेंस का चल रहा था काम
NTPC प्लांट की यूनिट-5 में वार्षिक मरम्मत (एनुअल मेंटेनेंस) का काम चल रहा था। इसी दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया। जिससे कई मजदूर नीचे गिर गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन प्लेटफॉर्म के टूटने से मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में दिक्कतें आ रही हैं।
लापरवाही या तकनीकी खामी?
हादसे की गंभीरता को देखते हुए यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह तकनीकी खामी थी या मेंटेनेंस के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई? फिलहाल, NTPC प्रबंधन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।



