छत्तीसगढ़

DAP खाद की कमी पर सदन में हंगामा, असंतुष्ट विपक्षी विधायक भड़क उठे, गर्भगृह तक पहुंची नारेबाज़ी..

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में आज DAP खाद की कमी को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला। विधायक उमेश पटेल ने प्रदेश में खाद की भारी कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर आदिवासी विकास मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब देते हुए माना कि प्रदेश में DAP खाद की कमी है।

मंत्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार उर्वरक आपूर्ति करने वाली कंपनियों से सतत संपर्क में है। जहां-जहां DAP की कमी है, वहां वैकल्पिक उर्वरकों को प्रमोट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उर्वरक आपूर्ति का प्लान राज्य सरकार को मिल चुका है और जल्द ही 14 रैक (कुल 18,885 मीट्रिक टन) उर्वरक आने वाला है, जिसमें NPK और DAP दोनों शामिल होंगे।

विधायक उमेश पटेल ने यह भी सवाल उठाया कि जब भंडारण 50% हुआ, तो उसमें से कितना प्रतिशत किसानों को और कितना निजी वितरकों को दिया गया? इस पर मंत्री नेताम ने स्पष्ट किया कि 60% खाद किसानों को और 40% निजी क्षेत्रों को दिया गया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे आने वाली DAP की पूरी खेप प्राथमिकता के आधार पर सहकारी समितियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल किया और जानना चाहा कि लक्ष्य के कितने प्रतिशत हिस्से को निजी और कितना सहकारी क्षेत्रों को वितरित किया गया। मंत्री नेताम ने जवाब देते हुए बताया कि अब तक 1 लाख 72 हजार मीट्रिक टन DAP प्राप्त हुआ है, और यह समस्या सिर्फ छत्तीसगढ़ की नहीं बल्कि वैश्विक स्तर की है।

लेकिन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायक भड़क उठे और सदन में जोरदार नारेबाज़ी शुरू हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्षी विधायक गर्भगृह तक पहुंच गए। इस अनुशासनहीनता पर विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया। बावजूद इसके विपक्षी विधायक नारेबाज़ी करते रहे और अध्यक्ष के निर्देशों की अनदेखी करते हुए सदन में डटे रहे।

DAP खाद की किल्लत पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की, वहीं सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में होने का दावा किया। भारी शोरगुल और नारेबाज़ी के चलते सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी, लेकिन बाद में दोबारा शुरू की गई।

 

Leave a Reply

Back to top button