छत्तीसगढ़

नक्सल उन्मूलन अभियान में 6 नक्सली गिरफ्तार, 2 इनामी भी शामिल, विस्फोटक सामग्री बरामद..

सुकमा। जिले के थाना कोंटा और भेज्जी क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त अभियान में कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो पर इनाम भी घोषित था। कोंटा थाना क्षेत्र से पकड़े गए दो नक्सलियों में से एक पर 2 लाख और दूसरे पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

ये दोनों नक्सली वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र में फायरिंग की घटना और वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ के ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या में शामिल रहे हैं। वहीं, भेज्जी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षा बलों को विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है, जिससे उनकी किसी बड़ी साजिश की आशंका को बल मिलता है।

Leave a Reply

Back to top button