मनेंद्रगढ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर में उतरा है। मध्यप्रदेश की सीमा से लगा गांव आदिवासी बाहुल्य है।
विष्णु देव साय को अचानक अपने बीच पाकर खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे: स्वागत के लिए तुरंत पेड़ों से फूल तोड़कर गुलदस्ता बनाया। सीएम साय से मिलकर ग्रामीण भावुक हो गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपनी बात कहने को आतुर हो रहे है।
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने सीएम साय पहुंचे हैं, मुख्यमंत्री साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से की अपनी बात की शुरुआत की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया।
माथमौर में लगे चौपाल में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फुलझर से चंदेला तक सड़क निर्माण होगा।
तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण किया जाएगा।
कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की घोषणा।
राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा कैम्प।
माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति।