छत्तीसगढ़

CG BREAKING : ट्रक चालक की हत्या कर नगदी व नगदी-मोबाइल लूटने वाले कुख्यात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

रायपुर

राजधानी रायपुर के थाना उरला क्षेत्रांतर्गत कन्हेरा रोड स्थित सांई धरम कांटा पास ट्रक चालक की हत्या कर नगदी व मोबाईल फोन लूट करने वाले कुख्यात आरोपी चंदन भारती सहित एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आपको बता दे कि 14 जुलाई को थाना उरला क्षेत्रांतर्गत कन्हेरा रोड़ स्थित सांई धरम कांटा पास ट्रक चालक उदल सिंह की हत्या कर नगदी 1,000/- रूपये एवं 2 नग मोबाईल फोन लूट लिया गया था। आरोपियों ने पत्थर मारकर ट्रक रुकवा घटना को अंजाम दिया था। मृतक द्वारा ट्रक रोकते ही चारों आरोपी ट्रक के केबिन में प्रवेश कर मारपीट कर मृतक के सिर एवं सीना को स्टेयरिंग एवं डेश बोर्ड से टकरा-टकरा कर उसकी हत्या कर दिए थे।

Back to top button