बिलासपुर। चार माह से गुम नाबालिग बेटी की तलाश के लिए थाने का चक्कर काट– काट कर गुहार लगाने वाली मां से एएसआई ने रिश्वत की मांग की। नाबालिक बेटी को खोजने के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग कर दी। रकम मांगने का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है।
लाचार मां से रिश्वतखोरी का ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है। महिला ने बेटी की तलाश की पर वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है। बेटी के राजस्थान में होने का पता चलने के बाद पीड़ित मां पुलिस थाने जाकर पुलिस अधकारियों से बेटी को लाने की मिन्नते कर रही थी।
इस बीच नाबालिग के राजस्थान में होने की जानकारी मिली। जिसे रिकवर करने जाने के लिए थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पटेल के द्वारा पीड़िता से तीस हजार रुपए की मांग की गई। पीड़िता ने बेटी को वापस पाने की चाह में बीस हजार रुपए एएसआई को दे भी दिए।
कोटा थाना में पदस्थ एएसआइ हेमंत पाटले के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। वीडियो में पाटले को नाबालिग की बरामदगी के लिए उसकी मां से टीम के साथ राजस्थान जाने के लिए रकम मांगते हुए देखा गया। एसएसपी सिंह ने इस कृत्य को पुलिस सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए पाटले को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।