छत्तीसगढ़

ISRO के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए नवोदय विद्यालय के छात्र का चयन, विशेष प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल..

अम्बिकापुर। सरगुजा स्थित अम्बिकापुर नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 वीं के छात्र हर्षित राज़ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन( ISRO) के “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम – युविका 2025” के लिए हुआ है। हर्षित “सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा” में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जहाँ उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान, तकनीकी खोजों एवं वैज्ञानिक सोच से सीधे रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा।

विद्यालय परिवार इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा ने हर्षित को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी वैज्ञानिक सोच एवं अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समन्वयक एवं रसायन शास्त्र के प्रवक्ता राहुल मुद्गल ने हर्षित की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। हर्षित राज की इस उपलब्धि ने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।

 

Leave a Reply

Back to top button