सुकमा। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई लगातार दूसरे दिन जारी है। सुकमा और कोंटा के बाद आज दोरनापाल में वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड की है। टीम सुबह से ही कर्मचारी के घर पर मौजूद है और जांच जारी है।
एक दिन पहले पूर्व MLA मनीष कुंजाम समेत अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों के कुल 12 ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता बोनस राशि में हुए भ्रष्टाचार मामले में ACB और EOW की टीम लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी है। वहीं इसी मामले में DFO अशोक पटेल सस्पेंड हुए हैं।
तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में पहले डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था। इसके बाद कुछ दिन पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हुई थी। टीम मामले की जांच कर रही है।