छत्तीसगढ़

दो बाइकों की टक्कर से 1 युवक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल..

जशपुर। शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़त हो गई। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पण्ड्रापाठ की है।

मृतक और उसका छाेटा भाई दाेनाे बाइक से PDS के काम से बगीचा जा रहे थे। पंड्रापाठ के पास सामने आ रही बाइक से उनकी बाइक तेज रफ्तार में जा भिड़ी। दर्दनाक हादसे में खखरा निवासी युवक ने मौक पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीन घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button