छत्तीसगढ़

ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 घूसखोर गिरफ्तार..रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और बाबू..

सूरजपुर। एसीबी ने घूसखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर ACB ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में दो गिरफ्तारियां की है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इन दोनों मामलों में एक पटवारी और एक तहसील कार्यालय का बाबू शामिल हैं, जो आम जनता से पैसे लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे।

पटवारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गोविंदपुर में पदस्थ पटवारी को ACB की टीम ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि यह पटवारी एक व्यक्ति की जमीन की चौहदी (सीमांकन) बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

तहसील कार्यालय का बाबू भी 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया

प्रतापपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को भी ACB ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। यह बाबू सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाने और संबंधित दस्तावेज तैयार करने के बदले रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने इसे भी रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और कार्रवाई को अंजाम दिया।

ACB की दो टीमों ने की कार्यवाही

ACB की अलग-अलग दो टीमों ने इन दोनों मामलों में तत्परता से कार्रवाई की और भ्रष्टाचार में लिप्त दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ACB की टीम इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इनके साथ कोई और भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है।

साल भर में 10 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार

ACB की लगातार हो रही कार्यवाहियों से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में सरगुजा संभाग में 10 से अधिक रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह की कार्रवाइयों से आम जनता को राहत मिल रही है और सरकारी विभागों में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हो रहा है।

ACB अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी उनसे अवैध रूप से पैसे मांगता है, तो वे तुरंत इसकी शिकायत करें ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

 

Leave a Reply

Back to top button