नारायणपुर। पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं। जवानों की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए कई तरीके के मंसूबे अपना रहे हैं। नक्सली कई जगह पर IED प्लांट कर रहे हैं और जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हुए हैं।
अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने कुतुल और बेड़माकोटी के बीच प्रेशर IED प्लांट किया हुआ था, जिसकी चपेट में आने से बस्तर फाइटर का 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं सुरक्षा बल के जवानों ने घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है। यह घटना कोहकामेटा थाना इलाके में हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
हाल ही में दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जवानों ने बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पांच खूंखार नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान जवानों की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे। दरअसल, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही जवान लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं।