छत्तीसगढ़

रायपुर नगर निगम में मेयर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ की बजट पेश की..महिला सुरक्षा, स्ट्रीट वेंडर्स और ट्रांसजेंडरों के लिए बड़ी घोषणा..

रायपुर। नगर निगम में मेयर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है। शहर में 3 जगहों पर वर्किंग विमेंस हॉस्टल और विमेन रेस्ट रूम बनाए जाएंगे, जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम भी होंगे।

सार्वजनिक जगहों पर महिला सुरक्षा के तहत सर्विलांस कैमरे लगेंगे इसके लिए 20 लाख का प्रावधान किया गया है। स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण मिलेगा। वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा। साथ ही मार्केट डेवलपमेंट प्लान के तहत बाजारों को विकसित किया जाएगा। तृतीय लिंग के समूहों को चिन्हांकित कर उनको / उनके रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और आर्थिक/सामाजिक रूप से सशक्त बन सके।

महापौर ने इसे फायदे का बजट बताया है जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। अभिभाषण के दौरान महापौर बोलीं कि बेटी बेबस नहीं, शहर की तकदीर गढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में सिर्फ सपने दिखाए गए। काम कुछ नहीं हुए।

इससे पहले मेयर मीनल चौबे पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंची थीं। फाइल में एक तरफ निगम का लोगो तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर छपी है।

रायपुर नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत् जोन कार्यालयों में महिला टॉयलेट में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। 25.00 लाख का प्रावधान है। महिला स्वावलंबन और रोजगार के लिए राज्य शासन द्वारा 10 करोड़ की राशि दी गई है। इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा। जिससे स्थानीय महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button