छत्तीसगढ़

कोरबा-चांपा मार्ग पर हादसा, भारी वाहन की चपेट में आने से राहगीर मंगल सिंह की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम..

कोरबा। चांपा मार्ग पर सरगबुंदिया स्थित मड़वारानी मंदिर के समीप भारी वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। देर रात घटी घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने घंटों तक समझाइश दी, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटने पर राजी हुए।

भारी वाहन की चपेट में आने से गांव के ही निवासी मंगल सिंह की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। ग्रामीणों के चक्का जाम की वजह से घटनास्थल के दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी और कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई, वहीं वाहन मालिक की ओर से दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

Leave a Reply

Back to top button