छत्तीसगढ़

खेलो इंडिया पैरा खेल 2025 का आगाज..छह श्रेणियों में प्रतियोगिताएं,देश भर के 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे..

नई दिल्ली 

खेलो इंडिया पैरा खेल 2025 यहां 20-27 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे जिसने देश भर के 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स केआईपीजी 2025) का दूसरा संस्करण गुरुवार 20 मार्च से शुरू होने वाला है। नयी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर सात दिवसीय टूर्नामेंट में छह खेलों में 1200 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। इसमें पेरिस 2024 के स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), धरमबीर (क्लब थ्रोअर) और प्रवीण कुमार (ऊंची कूद) शामिल हैं। चीन के हांग्जो में 2022 एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता भी इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 50 से अधिक पैरा-एथलीट 2028 एलए ओलंपिक चक्र के लिए साई की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स ) कोर ग्रुप का भी हिस्सा हैं।

स्पर्धाओं का विवरण

इस संस्करण में छह श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी:-

  • पैरा तीरंदाजी
  • पैरा एथलेटिक्स
  • पैरा बैडमिंटन
  • पैरा पावरलिफ्टिंग
  • पैरा शूटिंग
  • पैरा टेबल टेनिस

स्थान और कार्यक्रम

  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (21-26 मार्च)
    • पैरा एथलेटिक्स
    • पैरा तीरंदाजी
    • पैरा पावरलिफ्टिंग
  • इंदिरा गांधी स्टेडियम (20-27 मार्च)
  • पैरा बैडमिंटन
  • पैरा टेबल टेनिस
  • डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (21-25 मार्च)
  • पैरा शूटिंग

सरकार की प्राथमिकता और भविष्य की योजना

  • भारत सरकार पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • वर्ष-2028 ओलंपिक के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) कोर ग्रुप में कम से कम 52 पैरा एथलीटों को शामिल किया गया है।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स

  • खेलो इंडिया पैरा गेम्स, खेलो इंडिया मिशन का हिस्सा है
  • इअका उद्देश्य प्रतिभाशाली एथलीटों को अपने खेल और प्रतिस्पर्धी कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
  • दिसंबर 2023 में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण, पैरा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम बनाने के लिए आयोजित किया गया था।
  • ये खेल नई दिल्ली में तीन स्थानों पर सात खेल श्रेणियों में खेले गए।

Leave a Reply

Back to top button