छत्तीसगढ़

पत्रकार हत्याकांड: SIT ने 1241 पन्नों का चार्जशीट किया पेश, साक्ष्य के तौर पर 72 लोगों को बनाया गवाह..

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। कुल 1241 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने 72 लोगों को गवाह बनाया है। चार्जशीट में मुख्य आरोपी  सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर के अलावे महेंद्र रामटेक का नाम है।

पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर और भौतिक साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट पेश किया है। जानकारी के मुताबिक सुरेश चंद्राकर ने घटना के चार से पांच दिन पहले ही हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी। आरोप के मुताबिक मुकेश को अपने बाड़े में बुलाकर रॉड से कई वार किए गए।  हत्या के 48 घंटे बाद गुगल लोकेशन से पत्रकार मुकेश चंद्राकर के भाई यूकेश चंद्राकर ने चट्टानपारा का पता तलाशा।

वहां सेप्टिक टैंक की हुई खुदाई में पुलिस ने पत्रकार के शव को बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियोंको गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अभी जेल में हैं। मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पूरे मामलेकी जांच एसआईटी कर रही है।

 

Leave a Reply

Back to top button