छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों का नियमितिकरण कब तक होगा? समिति ने ही रिपोर्ट नहीं की है पेश, डिप्टी CM बोले..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों के नियमितिकरण का सवाल विधानसभा में उठा। पंचायत सचिव नियमितिकरण के मुद्दे पर हड़ताल पर चले गये हैं। आज इस कुंवर सिंह निषाद के सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिव के नियमितिकरण को लेकर एक समिति गठित की गयी थी।

शासकीयकरण को लेकर बनी कमेटी को 30 दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन जमा करना था। लेकिन समिति ने अभी तक रिपोर्ट ही नहीं दी। पंचायत मंत्री ने बताया कि पंचायत सचिवों का नियमितिकरण कब तक किया जा सकेगा, इसकी जानकारी देना संभव नहीं है।

कुंवर निषाद ने पूछा था कि नियमितिकरण को लेकर समिति का गठन किया गया था। समिति को कब तक प्रतिवेदन देना था और प्रतिवेदन पर क्या कार्रवाई की गयी है।

वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने बताया कि कमेटी की तरफ से रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने की वजह से नियमितकरण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है।

Leave a Reply

Back to top button