छत्तीसगढ़

तहसीलदार कुणाल सवैया सस्पेंड, परेशान किसान ने कार्यालय में खा लिया था जहर..

रायपुर। बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील दफ्तर में किसान के जहर खाने के मामले में तहसीलदार कुणाल सवैया को राजस्व विभाग ने निलंबित कर दिया है। जमीन विवाद को लेकर किसान हीरालाल साहू परेशान था। बार-बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर वह जहर खा लिया था। उनका इलाज अभी जारी है।

किसान हीरालाल साहू बुढ़गहन गांव का रहने वाला है। वह लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर परेशान था। यह प्रकरण सुहेला तहसील में चल रहा था। कई बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी प्रशासन से मदद न मिलने के चलते परेशान किसान ने कार्यालय में ही जहर खा लिया था।

 

Leave a Reply

Back to top button