छत्तीसगढ़

18 डीएसपी को वेतनमान में प्रमोशन..अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैक का वेतनमान मिलेगा..

रायपुर

 18 डीएसपी को वेतनमान में प्रमोशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैक  का वेतनमान मिल गयी है। गृह विभाग ने 18 उप पुलिस अधीक्षकों को कनिष्ठ श्रेणी वेतमान से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान पर पदोन्नत किया है। सभी 1 जनवरी 2023 की देय तिथि से 15600-391000 एवं ग्रेड वेतन 6600 पर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Back to top button