रायगढ़
बदलते वक्त के साथ आज रिश्तों की डोर भी कमजोर साबित हो रही है। अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो रहे हैं। और कत्ल-ए-आम तक कर रहे हैं। ताजा मामला ग्राम ढोढागांव डोमीखोल का बताया जा रहा है जहां एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है।
जानिए पूरा मामला
रायगढ़ जिले के पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत ग्राम ढोढागांव डोमीखोल से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक कलयुगी पिता ने पुत्र को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम ढोढागांव डोमीखोल निवासी बुधसाय खलखो ( उम्र 58 वर्ष) शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और हमेशा शराब पीकर अपने बेटे मुनेश्वर खलखो से झगड़ा करता था। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मुनेश्वर जनवरी महीने 2020 में अपने छोटे बेटे के साथ काम करने दीगर प्रांत कर्नाटक चला गया था लेकिन लाकडाऊन होने के कारण मुनेश्वर खलखो अपने बेटे के साथ कर्नाटक से करीब 15 दिन पहले गांव वापस आया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था।16 जुलाई को क्वारेन्टाईन सेन्टर से मुनेश्वर व उसके पुत्र को छोड़ा गया तो वह अपने घर वापस गया। घर पहुंचते ही मुनेश्वर के पिता ने शराब पीकर पुरानी बातों को लेकर फिर से मुनेश्वर के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया की बुधसाय खलखो ने गुस्से में आगबबूला हुए आव देखा ना ताव कुल्हाड़ी उठाकर मुनेश्वर खलखो को टांगी (कुल्हाड़ी) से बांए कनपटी के पास प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया।इस हत्याकांड की रिपोर्ट गांव के लौरेन्स मिंज ने पुलिस चौकी रैरूमा में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिस पर आरोपी को चौकी रैरूमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर धारा 302 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।