छत्तीसगढ़

CG- विधानसभा में उठा होमगार्ड भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा, गृहमंत्री ने बताया, किन-किन अधिकारियों ने की गड़बड़ी..

रायपुर। बिलासपुर होमगार्ड भर्ती में गड़बड़ी पर चार होमगार्ड और एसडीआरएफ कर्मी पर कार्रवाई की गयी है। विधानसभा में विधायक अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर नगर सेना भर्ती में भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ी की जानकारी मांगी। उन्होंने जांचकर्ता अधिकारी की तरफ से गड़बड़ी, कार्रवाई पर भी सवाल पूछा।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि एस०के० ठाकुर, संभागीय सेनानी, नगर सेना एवं एसडीआरएफ संभाग, बिलासपुर एवं भर्ती अध्यक्ष ने इस मामले की जांच की थी। जिसमें पी०बी०सिदार, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन, कोरबा इवेन्ट प्रभारी (ऊंची कूद) बी. कुजूर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, रायगढ़ इवेन्ट प्रभारी (लंबी कूद) द्वारा अनियमितता कर भर्ती प्रक्रिया की पारदर्षिता को प्रभावित करने की जानकारी सामने आयी।

जांच प्रतिवेदन अनुसार भर्ती प्रक्रिया के अनियमितता में संलिप्त रेणुका जगत, म०न०से० 711 लांस नायक, सफेद राम साहू, एसडीआरएफ, बिलासपुर, महिला सैनिक क्रमांक 634 अंजनी कौशिक, नगर सेना, बिलासपुर एवं परमेश्वर सिंह ठाकुर, कुक, अग्निशमन एवं एसडीआरएफ, प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर को निलंबित किया गया है।

वहीं पी०बी०सिदार, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, कोरबा एवं  बी. कुजूर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, रायगढ़ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। गृहमंत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया गया है। कार्यालय, संभागीय सेनानी, नगरसेना, बिलासपुर द्वारा संदिग्ध विडियों फुटेज का मिलान एवं परीक्षण कर मार्शल शीट के शुद्धिकरण हेतु समिति गठित की गई।

Leave a Reply

Back to top button