छत्तीसगढ़

CG News: IPS शलभ सिन्हा ने संभाली दुर्ग जिले की कमान..महिला संबंधी अपराध की रोकथाम और स्मार्ट पुलिसिंग पर सबसे ज्यादा फोकस..

भिलाई

वीवीआईपी जिला माना जाने वाला दुर्ग में आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा ने एसपी पद का कमान संभाल लिया है। दुर्ग एसपी के रूप में शलभ कुमार सिन्हा ने आज सुबह जरूरी औपचारिकताओं के बाद पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

आपको बता दे जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा को दुर्ग के नए पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी है। शलभ कुमार सिन्हा 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं।एसपी शलभ कुमार सिन्हा स्वच्छ छवि के माने जाते हैं। पुलिसिंग में बेहतर काम के साथ-साथ जिले के पुलिसकर्मी के लिए बेहतर काम किया है। पूर्व में कई कबीर धाम एवम कांकेर जिले में उन्होंने जनहित में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा की। कोरोना काल में उनकी पूरी टीम ने लगन और समर्पण के साथ काम किया। सिन्हा ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी प्रतिबद्धता और जवाबदेही होती है। निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों को निभाना चाहिए।

उन्होंने पिछले जिलों में नक्सल मोर्चा व स्मार्ट पुलिसिंग पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। उनके आने से जिले में अपराध कम हुआ, महिला संबंधी अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ जर्बदस्त काम किया। उनके इस कार्य से से जिले के लोग काफी प्रभावित हुए।

Back to top button