क्राइमछत्तीसगढ़

व्हाट्सएप कॉल कर न्यूड वीडियो वायरल करने और पुलिस केस की धमकी..भयादोहन कर लाखों रुपए वसूलने वाला बड़ा रैकेट बिहार से गिरफ्तार..

रायपुर। प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16.01.2025 को रात्रि 09:00 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान लड़की द्वारा व्हाट्सएप कॉल किया गया, फिर उस लडकी द्वारा कहा गया कि तुमने मेरे साथ अश्लील हरकत किया है तुम्हारा वीडियो मेरे पास है अगर तुमने मुझे पैसा नहीं दिया तो न्यूड फोटो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगी कहा गया। इसके थोड़ी देर बाद दो अनजान व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस वाला बताकर अलग अलग मोबाइल नंबर से प्रार्थी को कॉल करके लड़की के साथ अश्लील हरकत किए हो, तुम्हारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है कहके रुपए की मांग किया गया। उनकी बातों से डर कर प्रार्थी द्वारा कुल ₹6,83,000 आरोपियों को दे दिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 102/2025 धारा 318(4),308(2),308(6),319(2),351(4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जांच एवं विवेचना क्रम में यह पाया गया की प्रार्थी द्वारा दी गई रकम को विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से ट्रांसफर कर आहरण किया गया है।

प्रकरण की विवेचना क्रम थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी अजय मंडल को पूर्णिया बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिससे विस्तृत पूछताछ पर यह पता चला कि आरोपी 12वीं तक पढ़ा लिखा है तथा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शशि कुमार उर्फ आर्यन के साथ स्कूल के समय में पढ़ाई किया है। शशि कुमार एवं आरोपी अजय मंडल ऑनलाइन बैंक खाता खोलने का काम करते हैं। आरोपी एवं शशि कुमार द्वारा केनरा बैंक, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में ऑनलाइन के माध्यम से खाता खुलवाया गया है। उसका संचालन आरोपी और शशि कुमार दोनों करते हैं। ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को अश्लील बात कर, उत्तेजित करते हुए कॉलर का निर्वस्त्र वीडियो बना लेते थे एवं बाद में कॉलर को वीडियो वायरल करने एवं रिपोर्ट करने की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे। उक्त पैसे को खुलवाए गए खाते में पैसे डालने के लिए अकाउंट नंबर देते थे। आरोपियों से जुड़कर जिन लोगों ने खाता खुलवाया है उन्हें आरोपी खाता खुलवाने का ₹5000-5000 देते हैं। इस प्रकार आरोपी द्वारा अन्य आरोपी के साथ मिलकर भयादोहन कर लाखों रुपए वसूलने का एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था। की प्रकरण में आरोपी अजय मंडल को आज दिनांक 05.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।आरोपी- अजय मंडल उम्र 24 वर्ष निवासी सुदीन चौक टकमाटोली पुलिस चौकी सुदीन थाना मरेंगा जिला पूर्णिया बिहार

Leave a Reply

Back to top button