छत्तीसगढ़

CG- पटवारी ने मांगी 60 हजार रुपये की रिश्वत, 30 हजार रुपये लेते कैमरे मे कैद..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। पटवारी ने पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और पट्टा देने के एवज में 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। किसान ने 10% ब्याज मे 30 हजार रुपए कर्ज लेकर पटवारी को पैसे दिए। घुस लेने के बाद भी पटवारी ने काम नहीं किया। किसान ने रिश्वतखोर पटवारी से पैसा वापस दिलवाने की मांग की है। शिकायत के सामने आने आने के बाद कोटा SDM तन्मय खन्ना ने तहसीलदार को जांच हेतु निर्देशित किया है।

बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा निवासी 49 वर्षीय केवल दास मानिकपुरी पिता स्व. दुलम दास मानिकपुरी जाति पनिका कि पचरा गांव में ही पटवारी हल्का नंबर 2 राजस्व निरीक्षक मंडल चपोरा में पट्टे की जमीन हैं। यह जमीनों ने सन 1984–85 में प्राप्त हुआ था। उक्त पट्टे की भूमि को पटवारी अनिकेत साव के द्वारा ऑनलाइन दर्ज करने और पुस्तिका प्रदान करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी बातों में आकर 30 हजार रुपए दस प्रतिशत ब्याज मे लेकर दे दिया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 को 30 हजार रूपये पटवारी ने अपने घर पर लिया। लेकिन पैसा लेने के बावजूद न तो अब तक जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट हुआ और ना हीं ऋण पुस्तिका बना कर दी गई। शिकायत सामने आने के बाद कोटा SDM तन्मय खन्ना ने जांच कार्यवाही शुरू करवा दी है। उन्होंने रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Back to top button