रायपुर
राजधानी में आज 2 पत्रकार और निगम के पूर्व अफसर सहित 55 कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें शांति नगर के एक ही परिवार के 18 लोग शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक निगम के पूर्व अधिकारी को पिछले एक सप्ताह से परेशानी महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने शहर के एक चेस्ट स्पेशलिस्ट व मेकाहारा में पदस्थ एक सीनियर डाक्टर से इलाज कराया था। वो डाक्टर फिलहाल कोरोना कमांड सेंटर के भी एक विंग के इंचार्ज हैं।निगम के पूर्व अधिकारी ने खुद और अपने परिवार का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें 18 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उधर डाक्टर पर भी अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, वहीं कोरोना के कमांड सेंटर से जुडे लोगों पर भी अब संक्रमण का साया गहराता दिख रहा है।