छत्तीसगढ़

CG BREAKING : एसपी दफ्तर में पदस्थ पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव.. सील नही किया गया एसएसपी ऑफिस…

रायपुर

राजधानी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑफिस के एक शाखा  को बंद किया गया है  एसपी ऑफिस को सील नहीं किया गया है। रायपुर एसएसपी अजय यादव  कंट्रोल रूम C4 में बैठेंगे वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल एडिशनल एसपी शहर के ऑफिस में बैठ कर कार्यालय का काम देखेंगे।

आज एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है. दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को सील नही किया गया है, और उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट का कोरोना टेस्ट कराया गया है. एहतियात के तौर पर 17 से 20 जुलाई तक OM  शाखा कार्यालय बंद रहेगा।

बता दें, कि इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है.एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है, साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, और कबीर नगर थाना सील रहने तक आमानाका थाना में यहां का कामकाज होगा।

मालूम हो, कि कोरोना के कारण राजधानी में अब तक 5 थाना सील हो चुका है. जिसमें तेलीबांधा, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के om शाखा में कार्यरत एक स्टाफ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उस शाखा को सील किया गया है । उसके प्रायमरी कॉन्टैक्ट वाले स्टाफ का आज टेस्ट कराया जा रहा है , कार्यालय को सेनेटाइज कराया जा रहा है , आगामी दिनों में शासकीय अवकाश होने के कारण और कार्यालय पर्याप्त सेनेटाइज हो सके इसके लिए ,अनिवार्य कार्यों में लगे स्टाफ को छोड़कर अन्य को कार्यालय आने से मना किया गया है , एस पी कार्यालय को सील नही किया गया है ।एसएसपी अजय यादव कंट्रोल रूम c4 में बैठेंगे वही से वे राजधानी पर कमांड रखेगे वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल फील्ड के साथ साथ रायपुर के एडिशनल आफिस के कार्यालय में बैठ कर कार्यालय का काम देखेगे।

Back to top button