छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS : नंदनवन के 50 से ज्यादा वन्यजीव 15 अगस्त से पहले जंगल सफारी में होंगे शिफ्ट

रायपुर

नंदनवन विदेशी पक्षी विहार में वर्षों से नए ठिकाने में शिफ्ट होने की बाट जोह रहे 50 से ज्यादा वन्यजीवों को 15 अगस्त से पहले जंगल सफारी में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। नंदनवन से आने वाले वन्यजीवों को रखने के लिए सात नए बाड़े पूरी तरह बनकर तैयार हो गए हैं। वन मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही नंदनवन के वन्यजीवों को जंगल सफारी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। दो जगहों में वन्यजीवों कोे रखने की वजह से मैन पॉवर की ज्यादा जरूरत पड़ रही है। वन्यजीवों की शिफ्टिंग के बाद अतिरिक्त मैन पॉवर की जरूरत नहीं पड़ेगी राजधानी स्थित जंगल सफारी को विश्वस्तरीय बनाने लंबे समय से कवायद चल रही है। मानव निर्मित एशिया की सबसे बड़े जंगल सफारी में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक पहुंचें, इस बात को ध्यान में रखते हुए वन्यजीवों को प्राकृतिक रहवास में रहने व्यवस्था की गई है। साथ ही विश्व की अलग-अलग प्रजाति के वन्यजीवों को सफारी स्थिति जू में रखने की योजना है।

Back to top button