बिलासपुर
त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय द्वारा भाजपा नेता को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
मामले में तोरवा पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। तोरवा पुलिस के अनुसार, भाजयुमो मंत्री कुलदीप रजक ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परिवार की सदस्य पूजा विक्की निर्मलकर महमंद पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नागेंद्र राय ने पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी का नाम लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। रजक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें धमकी दी गई थी, लेकिन डर के कारण उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। अब फिर से धमकी मिलने पर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। इस मामले में तोरवा पुलिस ने नागेंद्र राय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351, 2 और अन्य प्रतिबंधात्मक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। इसके पश्चात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।