रायपुर
रायपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट कुनाल शुक्ला को और उनके परिवार को फूहड़ अभद्र टिप्पणी तथा गाली गलौज देने के मामले पर पुलिस ने धमतरी शहर निवासी नीलेश रायचूरा (उम्र 55) नाम का अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
जानकारी के अनुसार रायपुर के आरटीआई ऐक्टिविस्ट कुनाल शुक्ला ने बताया की छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर का निवासी नीलेश रायचूरा (उम्र 55) नाम का अधेड़ व्यक्ति विगत कई महीनों से ट्विटर (X) पर मेरे परिवार,मेरी छोटी बच्ची और पत्नी पर लगातार फूहड़ अभद्र टिप्पणी तथा गाली गलौज कर रहा था,इसकी नामज़द शिकायत मैंने रायपुर के पुलिस अधीक्षक को दिनांक 19/09/24 को की थी.जाँच उपरांत मेरी शिकायत सही पाए जाने पर राजधानी की कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 19/02/25 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है.