बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में खींचतान मची हुई है। बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि, बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के बीच का झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। विजलय केशरवानी के मुताबिक, कोटा विधायक ने उन्हें चपरासी कहा।
बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री अभयनारायण राय, प्रदेश सचिव श्री त्रिलोक श्रीवास एवं प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव श्रीमती सीमा पाण्डेय के खिलाफ किये गये अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अनुशंसा को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. श्री दीपक बैज जी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री धनेन्द्र साहू जी के संयोजकत्व में फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन किया है