छत्तीसगढ़

CG- स्थानीय नेता का आरोप, कांग्रेस के पूर्व महापौर ने किया विश्वासघात..

राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष भागवत साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार, भागवत साहू जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी से समर्थन की अपेक्षा कर रहे थे। लेकिन समर्थन न मिलने से नाराज होकर उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया। नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस में आंतरिक कलह भी देखने को मिली।

वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार सरोज यादव ने पूर्व महापौर हेमा देशमुख को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। सरोज यादव का आरोप है कि हेमा देशमुख पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं। साथ ही, यूथ कांग्रेस के महासचिव को भी पार्टी से बाहर करने की मांग उठाई जा रही है। राजनांदगांव नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को 43,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। इस चुनाव में 75.82% मतदान हुआ था।

Leave a Reply

Back to top button