गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज गौरेला में मतदान हुआ। इस दौरान नेवसा के कछापारा स्थित माध्यमिक शाला भवन में बने मतदान केंद्र में शराब पीकर कार्य करने और निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने प्रशासन ने सहायक ग्रेड-3 प्रशांत कुमार विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सेक्टर अधिकारी मनीष कुमार ने कलेक्टर को दिए अपने प्रतिवेदन में बताया कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत मतदान अधिकारी क्रमांक-2 प्रशांत कुमार विश्वकर्मा मतदान केंद्र क्रमांक 55 (माध्यमिक शाला भवन, कछापारा, नेवसा, विकासखंड गौरेला) में आज 17 फरवरी 2025 को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान शराब के नशे में पाए गए।
मतदान प्रक्रिया के दौरान जब सेक्टर अधिकारी ने उन्हें चेतावनी दी, तो उन्होंने तबीयत खराब होने का बहाना बना दिया। इससे मतदान कार्य प्रभावित हुआ और निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) खंड गौरेला ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर के प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशांत कुमार विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन और निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।