छत्तीसगढ़

CG- दो छात्राओं की मौत, नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबी, जांच में जुटी पुलिस..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो छात्राओं की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्ची नहाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान गहरे पानी में में डूबकर दोनों की मौत हो गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चैकी की है।

घटना खोड़री गांव की है। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग बच्चियां नहाने के लिए गांव के तालाब में पहुंची थी। नहाने के दौरान पहले एक बच्ची डूबने लगी, उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची पानी में कूदी और वो भी डूबने लगी। थोड़ी देर में दोनों गहरे पानी में समा गई।

जैसे ही घटना की लगी तो परिजना और ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब पहुंचे। ग्रामीणों ने गहरे पानी से दोनों बच्चियों के शव को निकाल लिया गया है।गांव में एक साथ दो लड़कियों की मौत से मातम पसरा है। वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button