छत्तीसगढ़

अब राज्य ओपन की परीक्षा असाइनमेंट सिस्टम के जरिए होगी

रायपुर
 कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक नहीं हो पाई राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की मुख्य अवसर परीक्षा अब असाइनमेंट सिस्टम के जरिए संपन्न होगी. परीक्षार्थियों को असाइनमेंट वितरण के बाद दो दिन के भीतर जमा करना होगा.

छग राज्य ओपन स्कूल सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि हायरसेकण्डरी (कक्षा–बारहवीं) की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 22 से 29 जुलाई तक आबंटित परीक्षा केन्द्र के माध्यम से असाइनमेंट कार्य का वितरण किया जाएगा. परीक्षार्थी को जिस दिन असाइनमेंट मिलेगा, उसके दो दिन के भीतर संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होगा. असाइनमेंट जमा करने की अवधि 24 से 31 जुलाई तक रहेगी. इस बीच 26 जुलाई को रविवार अवकाश के दिन भी असाइनमेंट देने के साथ जमा करने का काम किया जायेगा.

इसी तरह हाईस्कूल (कक्षा–दसवीं) की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को आबंटित परीक्षा केन्द्र के माध्यम से 4 से 9 अगस्त तक असाइनमेंट कार्य का वितरण किया जाएगा. हाईस्कूल के भी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट मिलने के दो दिन के भीतर संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होगा. असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 6 से 11 अगस्त तक रहेगी. 9 अगस्त को रविवार अवकाश के दिन भी असाइनमेंट देने के साथ जमा करने का कार्य किया जाएगा. य़ही नहीं शासकीय अवकाश के दिनों में भी असाइनमेंट वितरण व जमा किया जाएगा.

प्रोफेसर गोयल ने बताया कि जो छात्र उपरोक्त तिथियों में असाइनमेंट प्राप्त नहीं करेंगे उन्हे अनुपस्थित माना जाएगा, वहीं जो छात्र दो दिन की समय–सीमा में असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे उन्हें भी अनुपस्थित माना जाएगा. दो दिन की समय–सीमा में शासकीय अवकाश को भी शामिल किया गया है. इसके अलावापरीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गाइड लाइन का ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा.

Back to top button