कोरबा
बुधवार की मध्य रात्रि में जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नानापुलाली में तेज रफ्तार ट्रेलर कच्चे मकान को तोड़ते हुए घर में जा घुसा और गहरी नींद में सो रहे मां व उसकी दूध मुही बच्ची को कुचल दिया जिससे मां व उसकी बच्ची की घटनासिल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रेलर को घटनास्थल पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया।
पाली से पोड़ी-सिल्ली मुख्यमार्ग पर पोड़ी व पाली के मध्य स्थित नानपुलाली ग्राम में मुख्यमार्ग के पास रामकुंवर बाई का मकान है। घटना रात 1 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। ट्रेलर की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कच्चे मकान की चारदीवारी को तोड़ मकान के अंदर जा घुसा जहां रारमकुंवर बाई अपने 10 माह की दूधमुही बच्ची को लेकर सोई हुई थी ट्रेलर ने सोते हुए हुए मां बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए।
घटना के दौरान भीषण आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए तथा घटनास्थल पर पहुँचने पर ट्रेलर की चपेट में आए माँ बेटी की हालत देख उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों द्वारा तत्काल डायल 112 को मदद के लिए बुलाया गया और मां बेटी सहित घर के अन्य घायल सदस्यों को उपचार के लिए पाली चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत मां बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से जहां गाँव में मातम का माहौल है वहीं ग्रामीण आक्रोशित हैं।