छत्तीसगढ़

टिकिट दलाली करते टाटीबंध में मोबाइल संचालक गिरफ्तार

रायपुर
रेलवे सुरक्षा बल रायपुर कार्यालय से प्राप्त निदेर्शों के बाद आमानाका पुलिस ने टाटीबंध औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मोबाईल दुकान में छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास आरक्षित 62,542 हजार रुपए के 41 टिकटों के अलावा लैपटॉप व मोबाईल फोन जब्त किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षाबल कार्यालय से मिले निदेर्शों के बाद पुलिस ने टाटीबंध क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित समीर मोबाइल के संचालक समीर उल्ला के दुकान पर दबिश दी। समीर आईआरसीटीसी में अपनी निजी आई से अवैध रूप से दूसरों की टिकिट बनाकर बेचने का धंधा करता था। इसकी जानकारी रायपुर रेलवे मंडल के सुरक्षा विभाग को मिली जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। समीर ने रेलवे टिकिट बनाने के लिये अपनी पांच पर्सनल आईडी बना रखी थी। दबिश के दौरान पुलिस ने उसके लैपटॉप से पांच आईडी 41 आरक्षित टिकिट जिसमे 13 यात्रा टिकट आगे की तारीखों की थी जिसकी कीमत 13,802 रुपए, एक लैपटॉप, एक मोबाइल, नगद 1000 रुपए व अन्य कागजातो को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया।

Back to top button