छत्तीसगढ़

आई.टी.बी.पी. रेजिडेंशियल क्वार्टर व आदिवासी कालोनी कुशालपुर का कुछ एरिया कन्टेनमेंट जोन घोषित

रायपुर
 तिल्दा के ग्राम-मुड़पार स्थित आई.टी.बी.पी. रेजिडेंशियल क्वार्टर, आदिवासी कालोनी कुशालपुर व धरसींवा के ग्राम-सिलतरा में कोरोना के नये मरीज मिलने के बाद क्षेत्र के कुछ एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित घोषित किया गया है। यहां पर सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां आगामी आदेश पूर्णत: बंद रहेंगें।

तिल्दा स्थित आई.टी.बी.पी. रेजिडेंशियल क्वार्टर, ग्राम-मुड़पार (थाना-खरोरा) में 8 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद पश्चिम एवं दक्षिण में खेत खलिहान, उत्तर में खुला मैदान और पूर्व में ग्राम मांठ से ग्राम असौन्दा मार्ग तक को कन्टेनमेंट जोन की परिसीमाए निर्धारित की है।

आदिवासी कालोनी कुशालपुर में 6 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद पश्चिम में रामजी दीवान का मकान एवं लक्ष्मण नायक का मकान, उत्तर में सीता राम ध्रुव का मकान, दक्षिण में खेलावन दीवान का मकान और पूर्व में बंद हैं को कन्टेनमेंट जोन घेषित किया है।

धरसींवा के ग्राम सिलतरा में 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद पश्चिम में खोरबाहरा साहू का मकान, उत्तर में स्वामी आत्मानंद स्कूल, दक्षिण में मुन्ना वर्मा का मकान और पूर्व में मनहरण वर्मा का मकान तक को कन्टेनमेंट जोन की परिसीमाए में रखा गया है।

Back to top button