छत्तीसगढ़

नदी में डूबकर 45 वर्षीय महिला की मौत

रतनपुर
ग्रामीण अंचल बरपाली में एक 45 वर्षीय महिला की अरपा नदी में डूबने से मौत हो गई । महिला के नदी में डूबने की सूचना बेलगहना  पुलिस को उसके ही पति नेदी।  पति की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को नदी से निकालकर मृतका के पति से पूछताछ के बाद पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया ।

बेलगहना पुलिस बताया कि समारिन बाई पति चैन सिंह धनुहार उम्र 45 वर्ष बरपाली की निवासी है जो कि मंगलवार की दोपहर 3 बजे करीब वह अपने घर से पैसा लेकर राशन खरीदने दुकान जा रही हूं कह कर निकली थी । जब वह शाम को घर नहीं पहुंची तो उसका पति चैन सिंह उसे ढूंढने के लिए निकला पर उसके पत्नी का कुछ पता नहीं चला जिसके पश्चात वह घर लौट गया । सुबह होने पर फिर वह अपनी पत्नी समारिन बाई को ढूंढने के लिए निकला । लेकिन वह नहीं मिली जिसके पश्चात वह अरपा नदी की ओर गया । तब देखा कि उसकी पत्नी की अरपा नदी में डूब कर मौत हो चुकी है जिसकी सूचना उसने गांव के लोगों के साथ बेलगहना पुलिस को दिया ।

पुलिस ने चैन सिंह से पूछताछ के बाद ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच में जुटी है अब सवाल उठता है कि जब वह राशन लेने के लिए दुकान गई थी तो अरपा नदी कैसे पहुंची पुलिस इस नजरिए से भी वह मामले की जांच कर रही है ।

Back to top button