रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं आज प्रदेश में 54 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे राजधानी रायपुर से 6 मरीज शामिल है. बता दें कि कल प्रदेश में 154 मरीजों की पहचान की गई थी, और 77 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.
आपको दें कि भारत में कोरोना वायरस लगातार अपनी पैठ बढ़ाता जा रहा है. हर दिन मामलों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 68 हजार 876 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले सामने आए और 606 मौतें हुईं.