छत्तीसगढ़

सरपंच प्रत्याशी की हत्या, नक्सलियों ने धारदार हथियार से रेता गला, इलाके में दहशत का माहौल..

दंतेवाड़ा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित अरनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसा की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात सात से आठ की संख्या में नक्सली जोगा बारसा के सरपंच पारा स्थित घर पहुंचे। नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले जमकर आतंक भी मचाया।

कुल्हाड़ी से वार कर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद धारदार हथियार से सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसा की हत्या कर दी। परिजन बीच-बचाव करते हुए जोगा बरसा को छोड़ने की विनती करते रहे लेकिन नक्सलियों ने परिजनों की एक नहीं सुनी। नक्सलियों अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर नकाब लगा लिया था। जोगा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी है और इस बार जोगा चुनावी मैदान में थे।

ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौलसरपंच पद के उम्मीदवार की हत्या के बाद अरनपुर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। जोगा पहले से ही नक्सलियों के निशाने पर था। वारदात को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने जोगा को धमकी भी दी थी। बता दें कि अरनपुर से जाेगी पत्नी सरपंच रह चुकी है। सरपंच का पद पुरुष के लिए आरक्षित होने के बाद जोगा ने खुद चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

 

Leave a Reply

Back to top button