छत्तीसगढ़

नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में दो के शव मिले..एक कॉलेज छात्र की तलाश जारी..

कोरबा

कोरबा जिले में हसदेव नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से दो के शव मिल गए हैं। तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दो शव गुरुवार को मिले हैं। एक की तलाश जारी है। नदी की गहराई करीब 15-20 फीट की है। इसके अलावा जलकुंभी भी भारी मात्रा में है। तीनों युवक नदी में बह गए हैं,इनमें से 2 के शव मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, 27 साल के सागर चौधरी का शव हसदेव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा मिला। वहीं 19 साल के बजरंग प्रसाद का शव करीब 2 किलोमीटर दूर मिला। इनमें आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे हैं।आशुतोष सोनिकर आईटीआई कॉलेज का छात्र है। वहीं बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी EVPG कॉलेज के छात्र हैं।

जब तीनों अपने-अपने घर नहीं लौटे तो परिजन पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने पर सोमवार को ही सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी मुख्य गेट के पास दिखे थे।

Leave a Reply

Back to top button