छत्तीसगढ़

सुबह जोगी के घर पहुंच जोगी परिवार से की मुलाकात

रायपुर
 मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली रवाना होने से पहले गुरुवार सुबह जोगी परिवार से मिलने पहुंचे, जहां जोगी बंगला में अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पूरे परिवार से मुलाकात की. इसके बाद सुबह 9.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले कल रात दिग्जिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिले थे.

जेसीसी-जे अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि पापा के 5 दशकों से अभिन्न मित्र रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने आज रायपुर निवास में मुझसे सौजन्य भेंट करके सांत्वना दी. पापा के जाने के बाद ऐसे चुनिंदा व्यक्ति बचे हैं, जो मेरा मार्गदर्शन कर सकते है. मुझे गर्व है कि दिग्विजय अंकल, जिन्होंने अपने जीवन में सदैव व्यक्तिगत सम्बन्धों को राजनीति से अधिक महत्व दिया, उनमें से एक हैं.

Back to top button