छत्तीसगढ़

नक्सली प्रेस टीम के कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, दोनों पर था 5-5 लाख का इनाम..

मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल संगठन कमजोर होता जा रहा है. मोहला मानपुर जिला पुलिस को भी बड़ी कामयाबी मिली है। यहां माड़ डिविजन के प्रेस टीम के कमांडर ने पत्नी के साथ सरेंडर किया है. दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

कमांडर का नाम पवन तुलावी और पत्नी का नाम पायके ओयाम है. कमांडर की पत्नी केंद्रीय कमेटी सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड थी। सरेंडर करने वाला कमांडर पवन मानपुर ब्लॉक के बस्तर सीमावर्ती ग्राम दोरदे का का रहने वाला है. वह अबूझमाड़ के नक्सलियों की प्रेस टीम का कमांडर था। वहीं उसकी पत्नी पायके बीजापुर के भैरमगढ़ की रहने वाली थी और वह केंद्रीय कमेटी सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड थी।

Leave a Reply

Back to top button